SBP GROUP

SBP GROUP

Search This Blog

Total Pageviews

Thursday, April 15, 2021

रंजीत सिंह जीती बने नगर कौंसल कुराली के प्रधान आजाद उमीदवार सिमरन बनी उप प्रधान

कुराली, अरुण कुमार 15 April : कुराली कॉउंसिल में आज  कमेटी बनाने के लिए वोटिंग हुई जिस में रंजीत सिंह जीती को अधिक वोट मिले और वह नगर कौंसिल कुराली के प्रधान बने इस मौके आजाद उमीदवार सिमरन को कमेटी का उप प्रधान नियुक्त किया गया,इस मौके पूर्व कैबनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग ने भी शमूलियत की और कांग्रेस के वर्कर ही पंजाब सरकार केआदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए नजर आये यहाँ तक की पुलिस के सामने ढोल बजते रहे  और सेंकडो कांग्रेसी वर्कर नाचते रहे और सोशल डिस्टेंस और मास्क न पहनन कर सरकारी आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए नजर आये




इस चुनाव में नंदी पाल बंसल जो कांग्रेसी शहरी प्रधान है उनके भाई भूरा विजय पाल तेश में आगये और कहने लगे कि इतने पैसे खर्चने के बाद भी उनके साथ धोखा किया गया और शहरी प्रधानगी नंदी पाल को पीछे  करते हुए जीती को बनाया गया

 पूर्व कैबनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग ने बताया कि कांग्रेस पार्टी कि और से रंजीत सिंह जीती का नाम चुना गया था जिस पर कांग्रेसी पार्षदों ने हामी भरी और वह नगर कॉउंसल का प्रधान बने है

  रंजीत सिंह जीती ने कांग्रेस पार्टी का धन्यबाद करते हुए कहा कि वह सब से पहला काम नगर कौंसिल कुराली में फैली भ्र्ष्ट चार को खत्म करेंगे

No comments:


Wikipedia

Search results

Powered By Blogger