SBP GROUP

SBP GROUP

Search This Blog

Total Pageviews

Sunday, December 26, 2021

मोहाली के डॉक्टर को मिला आरोग्यम अवॉर्ड

मोहाली, दिसंबर 26: आईवी अस्पताल में आर्थोपेडिक व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के डायरेक्टर , डॉ भानु प्रताप सिंह सलूजा को स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए आरोग्यम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने दिल्ली में एक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया से पुरस्कार प्राप्त किया।


घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के नई सरल ‘ट्ररू मोशन तकनीक’ ( टीएमटी ) को डॉ भानु द्वारा तैयार किया गया है, जिन्होंने आईवी ज्वाइन करने से पहले ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड में भी काम किया है।
टीएमटी सर्जरी के 48 घंटे के भीतर ही पेशेंट को गतिशीलता की संपूर्ण रेंज प्रदान करता है। इस स्टिच-लेस सर्जरी की तकनीक के माध्यम से घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के 6-घंटे के भीतर ही मरीज चलना शुरू कर सकता है व फॉलोअप की आवश्यकता भी नहीं होती है। सर्जरी के दो दिन के भीतर मरीज सीढिय़ों चढ़ सकता है और बिना किसी सहायता के घर जा सकता है।


No comments:


Wikipedia

Search results

Powered By Blogger