SBP GROUP

SBP GROUP

Search This Blog

Total Pageviews

Sunday, December 12, 2021

कांग्रेस प्रत्याशी जतिंदर सिंह तोती ने अपना चुनाव प्रचार तेज किया

 चंडीगढ़, 12  दिसंबर :  चंडीगढ़ नगर निगम में वार्ड नंबर 26 से कांग्रेस प्रत्याशी जतिंदर सिंह तोती को उनके अभियान में उस समय बड़ा जोश मिला जब डड्डू माजरा की मार्केट कमेटी कॉलोनी के प्रमुख अपने निवासियों के साथ खुलकर उनके समर्थन में आ गए। उन्होंने वार्ड के मतदाताओं से कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने की अपील की.



मंडी समिति के अध्यक्ष श्री अमर सिंह डड्डू माजरा अपने पदाधिकारियों और अजीत गिल, हीरा लाल, कुलदीप सैनी, राकेश कुमार मदान और सुनील सहित कॉलोनी के प्रमुख निवासियों के साथ जतिंदर कुमार के समर्थन के लिए कॉलोनी में घर-घर गए और मतदाताओं से उनके लिए वोट मांगे।

इसके बाद वार्ड में एक नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार ने निवासियों को कॉलोनी की स्वच्छता में सुधार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह हर समय लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे और पूरी निष्ठा से उनकी सेवा करेंगे।

No comments:


Wikipedia

Search results

Powered By Blogger