SBP GROUP

SBP GROUP

Search This Blog

Total Pageviews

हिमाचली जनहित महासभा के सहयोग से लगाया गया विशाल कैम्प

 खरड़, 14 March : हिमाचली जनहित महासभा ने होली बेसिल हॉस्पिटल के सौजन्य से चौथा विशाल कैम्प का आयोजन प्राइम सिटी श्री माता अम्बिका देवी मंदिर के सामने खरड़ लाडरां मुख्य मार्ग सभा के हैल्थ विंग के अध्यक्ष डॉ सचिन वर्मा के नेतृत्व में किया गया। जिसमे विभिन्न रोगों के माहिर डाक्टर अपनी सेवाएं देकर मुफ्त मेडिकल टैस्ट भी किए,डाक्टर रजनीश, डॉक्टर संतोष,डॉक्टर नितिन,डॉक्टर पूजा, डॉक्टरअमित, डॉ संदीप छाबड़ा, डॉ अमित मेहता,डॉक्टर नवदीप माटा ने विभिन्न रोगियों की निशुल्क जांच करके, संबधित टेस्टों आवश्यक माइक्रो बायोलॉजिकल जांच के लिए कहा तलविंदर सिंह लैब टेक्नीशियन के नेतृत्व में लगभग 20 सदस्यों की टीम ने मुफ़्त निरक्षण किया। 


कैंप प्रबंधक सुनील चौहान के नेतृत्व पूर्णतव ववस्थित निशुल्क कैंप में 500 से अधिक आस पास के नागरिकों ने लाभ उठाकर भविष्य में ऐसे आयोजनो का करते रहने के लिए धन्यवाद किया। हिमाचली जनहित महासभा के प्रधान जगदेव पटियाल ने युवा दिवाकर रत्न, राजकुमार,अरुण, जी सी ठाकुर आदि साथियों को भविष्य में ऐसे आयोजन करने के लिए दिशा निर्देश दिए। महिलाओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए वरिष्ठ सदस्य परवेश शर्मा ने ग्रामीण बहनों तक पहुंचने का प्रण लिया।

सदस्य विनोद कुमार गुलेरिया ने शीघ्र ही सैक्टर 125 में कैम्प लगाने की इच्छा जाहिर करते हुए स्वयं सेवियों को आमंत्रित किया। सभा के वरिष्ट सदस्य राम गोपाल ने निकट भविष्य में कैंपों में मुफ़्त दवाई वितरण करने की इच्छा जाहिर की।  हिमाचली जनहित महासभा ने बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कुलदीप शर्मा, निशांत शर्मा,अरुण जसवाल,विनोद रावत आदि सदस्य मौजूद रहे।

No comments:


Wikipedia

Search results

Powered By Blogger