MOHALI 03 July :
पंजाब की नंबर वन हाउसिंग कंपनी एस बी पी ग्रुप समाज सेवा के कार्य में हर वक़्त अग्रसर रहती है। इसी क्रम को ज़ारी रखते हुए एस बी पी ग्रुप द्वारा कोरोना महामारी के दौरान पंजाब पुलिस के अधिकारियों द्वारा दी गई सेलफ्लेस सेवाओं के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
एक सादा समारोह में एस बी पी ग्रुप ने अपने कॉरपोरेट ऑफिस सेक्टर 82 में संजीव कुमार (इंस्पेक्टर जीरकपुर ) धरमचंद ( सब इंस्पेक्टर मोहाली ) पवन कुमार ( ए एस आई मोहाली ) सुरिंदर सिंह ( ए एस आई डरेबासी ) गुरमेल सिंह ( ट्रैफिक इंचार्ज डेराबस्सी ) दर्शन सिंह ( ट्रैफिक इंचार्ज पंचकूला ) मनी शर्मा ( इंचार्ज ट्रैफिक मार्शल मोहाली ) नेहा शर्मा ( ब्रैंड एंबेसडर स्वच्छ भारत अभियान पंजाब ) एवं नरेंद्र सिंह ( इंचार्ज लालरू ) को सम्मानित किया गया। एस बी पी ग्रुप के एम डी अमन सिंगला एवं हेड मार्केटिंग परवीन गोयल द्वारा अधिकारियों को मोमेंटोस एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
प्रेस वार्ता में बोलते हुए एम डी अमन सिंगला ने सबसे पहले सभी कोरौना वॉरियर्स का धन्यवाद किया और आगे आने वाले वक़्त में इस बीमारी से आम लोगों के लिए और ज्यादा राहत के कार्य करते रहने की गुज़ारिश भी की। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा में लीन लोगों को पहचान मिलनी चाहिए जिसके लिए एस बी पी ग्रुप हमेशा प्रयास करता रहेगा।
अंत में हेड मार्केटिंग परवीन गोयल ने आए हुए सभी कोरोणा वॉरियर्स और प्रेस वालों का धन्यवाद किया और कोरॉना वॉरियर्स के इस प्रयास को जारी रखने की बात कही, जिसमें आने वाले समय में पुलिस, डॉक्टर्स, हैल्थ वर्कर्स और समाज सेवी संस्थाएं शामिल होगी
No comments:
Post a Comment