Sunday, June 13, 2021

देश की मेहनती, समाजसेवी खरड़ की बहादुर बहन कुलवीर कपूर

खरड़ 13 जून : दिल से सलाम है हमारे देश की ऐसी जाँबाज़, बेख़ौफ़, ज़िन्दादिल, मेहनती, समाजसेवी नारीयों को,  जो हमारे देश की शान बढ़ा रही हैं। उनमें से एक हैं न्यू सन्नी एन्क्लेव, खरड़ की बहादुर बहन कुलवीर कपूर ज़िला प्रधान एजुकेशन सेल भाजपा मोहाली। जो ज़रूरतमंद लोगों को राशन, खाना,जूस,दूध, मास्क तो उपलब्ध करवा ही रही हैं, साथ ही साथ घर घर जा कर अपनी पीठ पर सैनिटाइजर की टँकी उठा कर सैनिटाइज भी कर रही 


हैं।कुलवीर कपूर न एक केवल समाज सेविका हैं बल्कि ऐक्ट्रेस, लेखिका, कॉमेडियन एंकर भी हैं। पिछले साल कोरोना काल में इनको पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से कोरोना वारियर के सम्मान से नवाज़ा गया, और अब भी कुलवीर कोरोना की मुश्किल घड़ी में कोरोना पीड़ितों को उनकी मांग के अनुसार अपने हाथों से बना कर खाना पहुंचा रही हैं। कुलवीर कपूर कहती हैं कि हमारा इस दुनिया में आने का मक़सद ही समाज सेवा करना है।


No comments:

SBP GROUP

SBP GROUP

Search This Blog

Total Pageviews


Wikipedia

Search results

Powered By Blogger