कुराली 04 जुलाई :निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन के श्रद्धालु कोविड-19 को देखते हुए हर संभव सेवा में लगे हुए हैं। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज कहते हैं कि इस संसार में रहने वाले भाई-बहन हमारे अपने हैं। उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है, इस से हम किसी पर अहसान नहीं कर रहे हैं।
इसी प्रकार आज संत निरंकारी सत्संग भवन कुराली में इस शाखा के 15 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 89 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन रजनीश गुप्ता ने अपने कर कमलों द्वारा किया। जिन्होंने 35 बर्ष कि आयु में अब तक 74 बार रक्त दान कर चुके है।
कुराली ब्रांच मुखी जी ऐल आनंद जी ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के संदेश, कि 'रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए', को पूरा करने के लिए भक्त बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है और इस महायग में निरंकारी मिशन लगातार अपना योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर चंडीगढ़ के क्षेत्रीय संचालक श्री आत्म प्रकाश जी व प्रदीप वर्मा ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा की मिसाल कायम करते हुए इस तरह के खूनदान शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न ब्लड बैंकों से संदेश मिलने पर निरंकारी भक्तों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है
इस अवसर पर P.G.I चंडीगढ़ से डॉ. दिपीका अग्रवाल के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम ने रक्त एकत्र किया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क पहनने और सैनेटाईजेशन का विशेष ध्यान रखा गया।
No comments:
Post a Comment