SBP GROUP

SBP GROUP

Search This Blog

Total Pageviews

Friday, January 27, 2023

श्री राम भवन खरड़ में अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीदों को समर्पित भव्य 7 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

खरड़ 30 जनवरी : आर्य समाज खरड़ द्वारा  नगर की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीदों को समर्पित 30 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक श्री राम भवन खरड़ में भव्य 7 दिवसीय आयोजन होगा जिस का उद्घाटन श्री सोम प्रकाश राज्य मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 30 जनवरी साय 4.30 बजे किया जाएगा ।


प्रतिदिन योग शिविर से शुरुआत होगी । प्रातः एवं सायंकाल दो बार हवन यज्ञ होगा एवं मधुर भजन गाए जायेंगे एवं विभिन्न विषयों पर प्रवचन होंगे ।
इस कार्यक्रम में किसान सम्मलेन 31 जनबरी प्रातकाल में  ,आहार से आरोग्या महिला सम्मलेन 31 जनबरी सायकाल में , शिक्षक सम्मेलन 1 फरबरी , तथा 2 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी । आर्य युवा सम्मलेन 3 फरबरी और रक्त दान महाशिविर 4 फरबरी को संपन्न होगा । 5 फरवरी को 101 कुंडीय महायज्ञ होगा । यह आर्य समाज खरड़ के इतिहास का सबसे बड़ा महायज्ञ आयोजित करने की योजना है । समापन समारोह के मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत जी होंगे । सुबुही खान, श्री एस एस संधू, पदमश्री डॉ हरमोहिंदर सिंह बेदी, डॉ. रजनीश अरोड़ा, स्वामी विदेह योगी, श्री उमेंद्र दत्त, डॉ. राजिंदर सिंह एवम आर्य जगत के अन्य कई विद्वान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रसिद्ध भजन गायक श्री राम निवास आर्य एवं दिनेश पथिक जी भी इस कार्यक्रम के मंच को सुशोभित करेंगे।
सात दिन एक भव्य स्वदेशी मेला भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगा।
श्री विकास गर्ग जी को इस कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया  गया है।

No comments:


Wikipedia

Search results

Powered By Blogger