SBP GROUP

SBP GROUP

Search This Blog

Total Pageviews

योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार :नरेंद्र राणा

खरड 21 जून करोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ज्यादा संख्या में नहीं मना सकते थे । इस लिए इस अवसर पर भाजपा जिला मोहाली के सभी जिला अधिकारियों, जिला मोहाली के सभी नो मंडलों में पार्टी के सभी सदस्यों ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अपने-अपने घरों में रहकर ही मनाया*
*योग भारतीय ज्ञान परम्परा की अमूल्य देन है,कोरोना संकट के दौर में इसकी महत्ता और अधिक हो गयी है।नियमित योग हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने व आत्मबल को बढ़ाने का कार्य करेगा।आइये योग को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रतिज्ञा लें।*

*"योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है।*
*11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को " अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।*

*इस अवसर पर जिला जनरल सेक्टरी भाजपा मोहाली नरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष भाजपा खरड पवन कुमार मनोचा, मंडल जनरल सेक्टरी वकील मुनीश भारद्वाज, वकील नीकुंज धवन, जिला सेक्टरी भाजपा मोहाली प्रवेश शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा तेजिन्दर कोर, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा प्रीत कंवल, पुर्व जिला अध्यक्षा भाजपा मोहाली मानशी चोधरी, मंडल अध्यक्षा महिला मोर्चा कुलजीत कोर, सीनियर भाजपा नेत्री अमरजीत कोर, परमजीत कौर, राजिंदर रोडा, विनोद कुमार शर्मा, करतार कोर, शर्मीला ठाकुर आदि ने अपने घर पर योगा करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।*

No comments:


Wikipedia

Search results

Powered By Blogger