SBP GROUP

SBP GROUP

Search This Blog

Total Pageviews

समाचार पत्र के वाइस चेयरमैन अशोक ठाकुर ने किया रूपनगर में ब्यूरो आफिस का शुभारंभ

 आपका फैसला का विश्वास ऐसे ही पाठकों से बना रहेगा: अशोक ठाकुर

रूपनगर 02 Sep : उत्तर भारत के अग्रणी हिंदी समाचार पत्र दैनिक आपका फैसला का पंजाब के रूपनगर में ब्यूरो कार्यालय खुल गया है। समाचार पत्र के वाईस चेयरमैन अशोक ठाकुर ने शुक्रवार 2 सितंबर को बतौर मुख्यातिथि कार्यालय की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर पत्र की अब तक की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आपका फैसला समाचार पत्र ने वर्ष 2008 से लेकर अब तक पाठक वर्ग को अपनी सटीक और विश्वसनीय खबरों के जरिए बांधे रखा है। उन्होंने कहा कि आपका फैसला ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और आसपास के अन्य राज्यों में अपनी विशेष पहचान बनाई है, जिसका श्रेय पत्र से जुड़ी सशक्त टीम को जाता है। उन्होंने कहा कि आपका फैसला की कामयाबी का राज संभवतः



प्रकाशित होने वाले समाचार पाठक वर्ग कहीं भी पढ़ सकता है। यही कारण है कि विभिन्न राज्यों में पत्र की मांग बराबर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आपका फैसला का विश्वास ऐसे ही पाठकों से बना रहेगा। इस दौरान वाइस चेयरमैन अशोक ठाकुर को पहाड़ी टोपी और मोमेंटो, जबकि उनकी धर्मपत्नी को माता की चुन्नी देकर सम्मानित किया गया। वहीं, रूपनगर के जिला ब्यूरो प्रमुख सोमराज शर्मा ने कहा कि वह हमेशा यह प्रयास करेंगे कि जिला के निवासियों को पूर्व की तरह आगे भी अच्छे समाचार पहुंचाते रहें। उन्होंने कहा कि वह लंबे कारण यही है कि पत्र ने हमेशा अच्छे दैनिक आपका फैसला से जुड़े हुए हैं। समाचारों को अधिमान दिया है। वहीं, जिला रूपनगर के डीपीआरओ करण मेहता ने भी समाचार पत्र की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह पत्र में पकाशित होने वाले समाचारों और अन्य लेखों से काफी प्रभावित हुए हैं। इस इसका समय से



अवसर पर पत्र के वाईस चेयरमैन अशोक ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी के अतिरिक्त  गुरनाम सागर खरड़, होशियारपुर से पत्रकार दलजीत अजनोहा, प्रसार टीम के पंजाब इंचार्ज पुष्पिंदर मोटर पार्ट्स यूनियन के सदस्य जत्थेदार कश्मीर राणा, डीपीअरओ रोपड़ करण मेहता, रोपड़ सिंह, अरुण कुमार, शिव सेना बाल ठाकरे के रोपड़ प्रभारी अश्वनी शर्मा, भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रभारी हरमिंदर पाल आहुवालिया सहित सभी बंधू पत्रकार

उपस्थित रहे।

No comments:


Wikipedia

Search results

Powered By Blogger