SBP GROUP

SBP GROUP

Search This Blog

Total Pageviews

विश्वास फाउंडेशन व कार्तिक रेस्टोरेंट द्वारा लगाया गया मार्केट सेक्टर 47 में रक्तदान शिविर



चंडीगढ़ 07 जुलाई : ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व कार्तिक रेस्टोरेंट ने मिलकर आज बुधवार को मार्केट सेक्टर-47डी में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 25 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाने के लिए किया रक्तदान।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन पी.गुणा व राजसेकरण के करकमलों द्वारा किया गया। शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉ मनीष राय की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इसके साथ साथ रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ से श्री विजय सूदन ने पी.गुणा को रक्तदान शिविर लगाने के अवॉर्ड से नवाज़ा।  उन्होंने ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है।


यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। बल्कि सभी को 90 दिन अथवा तीन महीने में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता। 

रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, सैनिटाईज़र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर राकेश कुमारी, अविनाश शर्मा, विरेंदेर गांधी, साकार विश्वास, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

No comments:


Wikipedia

Search results

Powered By Blogger